गोड्डा: लॉकडाउन के दौरान बंदिशों के कारण नेताओं के जुबानी जंग में थोड़ी अंकुश लगी है. बावजूद इसके नेता कोई न कोई मंच एक-दूसरे पर हमला के लिए ढूंढ़ ही लेते हैं. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव अब ट्विटर पर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
लॉकडाउन में ट्विटर पर लड़ाई कर रहे सांसद और विधायक
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव में ट्विटर वार चल रहा है. प्रदीप यादव ने कोरोना त्रासदी के दौरान झारखंड पुलिस की सेवा भाव की सराहना अपने ट्विटर पर की थी, फिर क्या था सांसद निशिकांत दुबे ने इस पर कटाक्ष करते हुए प्रतिक्रिया दी.
सांसद निशिकांत ट्वीट
दरअसल, प्रदीप यादव ने कोरोना त्रासदी के दौरान झारखंड पुलिस की सेवा भाव की सराहना अपने ट्विटर पर की थी. निशिकांत दुबे ने इस पर कटाक्ष करते हुए प्रतिक्रिया स्वररूप लिखा कि 'कांग्रेस के महाज्ञानी विधायक को झारखंड पुलिस ने अपना लोगों का इस्तेमाल करने और कोरोना महामारी में घूमने का सर्टिफिकेट दे दिया है'. बता दे कि लॉकडाउन के दौरान सांसद निशिकांत दुबे दिल्ली में हैं और विधायक प्रदीप यादव गोड्डा में हैं.