गोड्डा: जिले के हरियारी गांव में पत्थर खदान से बने गड्ढे में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई. दोनों मां-बेटे रविवार शाम से लापता थे. आज सड़क से गुजरते लोगों ने दोनों शव को तैरते हुए देखा. जिसके बाद इसकी सूचना गांव वालों को दी.
जानकारी के अनुसार गोड्डा-पोड़ैयाहाट मार्ग एनएच-133 के किनारे खनन विभाग द्वारा लीज पर पत्थर उत्खनन के लिए दिया गया था. लिजधारी द्वारा खनन के बाद गड्ढे को उसी हाल में छोड़ दिया गया था. इसी गड्ढे में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई.