गोड्डा: जिले से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. एक मां ने अपने तीन साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली है. दोनों का शव उनके घर के पास के तालाब से मिला है. इस मामले में फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, गोड्डा जिले के बढोना में एक तालाब में एक बच्चे और महिला की लाश को लोगों को देखा. आनन फानन में दोनों शवों को बाहर निकाला गया तो पता चला कि वे पास में रही रहने वाली महिला किशोरी देवी और उसके बेटे की है. जिसके बाद इस मामले की जानकारी उसके पति को दी गई. महिला के पति मांगन दास ने बताया कि पत्नी के साथ उसकी घर मे छोटी मोटी तकरार हुई थी जिसके बाद वह बच्चे को लेकर घर से निकल गई थी. जब काफी देर के बाद वह घर नहीं लौटी तो उसने उसे ढूढने की कोशिश की इसी दौरान उसे पता चला की उसकी पत्नी और बेटे का शव तालाब से मिला है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि उसने बच्चे के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है.