झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल, आज भी महिलाओं को करना पड़ रहा सूरज ढलने का इंतजार - swacha bharat abhiyan in Godda

गोड्डा जिला के सभी पंचायतों को कागजों पर ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर बसे तियोडीह गांव में आज भी 75 प्रतिशत लोग खुले में शौच करने जाते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस मामले को लेकर स्वच्छता मिशन के जिला समन्यक से सवाल किया तो उन्होंने संज्ञान में लेकर उन जगहों का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करने की बात कही है.

Most houses in Teodih village of Godda not have toilets
स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां

By

Published : Aug 3, 2020, 6:58 AM IST

गोड्डा: स्वच्छत भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण किया जाना है. गोड्डा का सभी पंचायत सरकारी फाइलों में ओडीएफ घोषित हो चुका है, लेकिन गोड्डा शहर से सटे तियोडीह गांव में महज एक चौथाई घरों में आज भी शौचालय नहीं है. गांव की कई महिलाओं को आज भी शौच के लिए शाम ढलने का इंतजार करना पड़ता है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा जिले के लगभग सभी पंचायत फाइलों में खुले में शौचमुक्त हो गया है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. गांव की कई महिलाएं आज भी शौच करने खेतों में जाती है. जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर तियोडीह गांव में घरों की संख्या लगभग 200 है. जहां केवल 25 प्रतिशत घरों में ही शौचालय है. गांव के अधिकतर लोग आज भी खुले में शौच करने जाते हैं.


इसे भी पढ़ें:- गोड्डा शहरी क्षेत्र की सड़कों का हाल बदहाल, पैदल चलना भी मुश्किल

ईटीवी भारत की टीम ने इस संबंध में जब स्वच्छता मिशन के जिला समन्यक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जहां-जहां से शिकायत आ रही है वहां जायजा लेकर उसका समाधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निगरानी टीम ने हर जगह जाकर दौरा किया है, जिन्होंने बताया है कि सभी जगहों पर शौचालय निर्माण का काम पूरा कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से कहा कि जहां पर खमियां पाए जाने की शिकायत है उस जगहों का निरीक्षण कर जल्द शौचालय का निर्माण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details