गोड्डा: स्वच्छत भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण किया जाना है. गोड्डा का सभी पंचायत सरकारी फाइलों में ओडीएफ घोषित हो चुका है, लेकिन गोड्डा शहर से सटे तियोडीह गांव में महज एक चौथाई घरों में आज भी शौचालय नहीं है. गांव की कई महिलाओं को आज भी शौच के लिए शाम ढलने का इंतजार करना पड़ता है.
गोड्डा जिले के लगभग सभी पंचायत फाइलों में खुले में शौचमुक्त हो गया है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. गांव की कई महिलाएं आज भी शौच करने खेतों में जाती है. जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर तियोडीह गांव में घरों की संख्या लगभग 200 है. जहां केवल 25 प्रतिशत घरों में ही शौचालय है. गांव के अधिकतर लोग आज भी खुले में शौच करने जाते हैं.