गोड्डा: जिले के प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य पर स्कूल की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में स्कूल के प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
'छात्रों ने कहा- प्रिंसिपल पर गलत आरोप लगाया गया'
दरअसल, मामला 26 जनवरी का है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य परितोष पाठक ने उनके साथ छेड़खानी की है. इस पूरे मामले को लेकर स्कूली छात्र भी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि लड़की ने गलत आरोप लगाया गया है. छात्रा को उसके प्रेमी के साथ प्रिंसिपल ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. जिसके बाद उसे फटकार लगाई गई थी. छात्रों का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर बॉन्ड भी भरवाया गया था कि आगे ऐसी हरकत नहीं होगी.