गोड्डा: जिले में दुष्कर्म की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है.आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. जहां शौच के लिए गई 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार लड़की पास के खेत में शौच के लिए गई थी. युवक पहले से वहां घात लगाए बैठा था, लड़की के वहां पहुंचने पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस घटना को स्थानीय स्तर पर निबटाये जाने के भी प्रयास हुए लेकिन मामला एसपी वाईएस रमेश के संज्ञान में आने के बाद मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.