झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल में यौन शोषण मामले में छात्रा ने खोले कई राज, निदेशक और प्राचार्य के खिलाफ होगी कुर्की जब्ती - molestation

गोड्डा जिले के मेहरमा स्थित बहुचर्चित निजी विद्यालय में यौन शोषण मामले में छात्रा आई सामने, खोले कई राज. मामले में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही कोर्ट से आदेश लेने के बाद कुर्की जब्ती भी की जाएगी.

स्कूल के निदेशक और प्राचार्या

By

Published : Aug 28, 2019, 11:15 PM IST

गोड्डा: मेहरमा स्थित बहुचर्चित निजी विद्यालय में यौन शोषण मामले में नया मोड़ आया है. जहां स्कूल की एक छात्रा ने सामने आकर कोर्ट के समक्ष बयान दिया. जिसमें विद्यालय के प्रबंधन के करतूत की डिटेल बताई गई है.

देखें पूरी खबर

फरार है निदेशक और प्राचार्या
बता दें कि उक्त विद्यालय के एक छात्रा की अश्लील तस्वीर और कुछ ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें विद्यालय की प्राचार्या यह स्वीकार कर रहे थे कि गलती हुई है, अब नहीं होगी. जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक और विद्यालय की प्राचार्या की भूमिका संदिग्ध लग रही थी.

पुलिस ने खुद लिया एक्शन
हालांकि, इस पूरे मामले पर कोई शिकायत के लिए नहीं आया. तब पुलिस प्रशासन ने खुद संज्ञान लेते हुए निदेशक और प्राचार्या के अलावा तस्वीर वायरल करने वाले एक्स स्टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें-विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हाईकोर्ट ने पूछा- ढुल्लू महतो पर अब तक क्यों नहीं हुई FIR

होगी कुर्की जब्ती
मामला दर्ज होने के बाद से निदेशक और प्राचार्य दोनों फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी को लेकर कुर्की जब्ती हेतु पर्चा भी दीवार पर चिपकाया गया है. इधर, एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही कोर्ट से आदेश लेने के बाद कुर्की जब्ती भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details