गोड्डा: बच्चा चोरी की आशंका के आरोपी युवक को पुलिस से छुड़ाने के लिए हज़ारों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान उग्र भीड़ ने वहां मौजूद गाड़ियों के शीशे तोड़े, पुलिस की तरफ से पांच राउंड फायरिंग भी की गई.
गोड्डा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानी डीह गांव में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर बुरी तरह पीट दिया. फिर उसे मुखिया के संरक्षण में रखा गया लेकिन इसके बाद हजारों की भीड़ उस युवक को जबरन साथ ले जाने के लिए गेट तोड़ने लगी. इस दौरान पुलिस पर भीड़ हमलावर हो गई. जिसमें 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, इसमें कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए.