झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के आरोपी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने किया पुलिस पर हमला, 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल - कई पुलिसकर्मी घायल

गोड्डा में बच्चा चोरी की आशंका के आरोपी युवक को छुड़ाने के लिए भीड़ ने कानून अपने हाथ में ले लिया. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए.

भीड़ में फंसे अधिकारी

By

Published : Sep 18, 2019, 11:43 PM IST

गोड्डा: बच्चा चोरी की आशंका के आरोपी युवक को पुलिस से छुड़ाने के लिए हज़ारों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान उग्र भीड़ ने वहां मौजूद गाड़ियों के शीशे तोड़े, पुलिस की तरफ से पांच राउंड फायरिंग भी की गई.

देखें पूरी खबर

गोड्डा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानी डीह गांव में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर बुरी तरह पीट दिया. फिर उसे मुखिया के संरक्षण में रखा गया लेकिन इसके बाद हजारों की भीड़ उस युवक को जबरन साथ ले जाने के लिए गेट तोड़ने लगी. इस दौरान पुलिस पर भीड़ हमलावर हो गई. जिसमें 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, इसमें कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए.

ये भी पढ़ें-तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में झारखंड पुलिस का यू टर्न, हार्ट अटैक नहीं पिटाई है मौत की वजह

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पांच राउंड फायरिंग भी की. इस बीच भीड़ ने युवक को वहां से निकाल लिया. हालांकि फिर काफी मशक्कत के बाद युवक को पुलिस ने कब्जे में लिया. घायलो में एसडीपीओ अरविंद सिंह अंचलाधिकारी भी शामिल हैं. इधर, पुलिस का दावा है कि कोई बच्चा चोर जैसी बात नहीं है. गोड्डा पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है बावजूद ऐसी घटनाएं दुखद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details