गोड्डा:कोरोनावैक्सीनशन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. 18+ लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी है. जिला मुख्यालय में ही कई जगहों पर वैक्सीनशन सेंटर बनाये गए हैं. इसके अलावा जिले के पंचायतों में भी वैक्सीनशन का काम जारी है. हाल ही में गोड्डा विधायक ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील करते हुए कहा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें.
अफवाहों पर ना दें ध्यान, वैक्सीन जरूर लगवाएं, गोड्डा विधायक प्रदीप यादव ने की अपील
गोड्डा विधायक प्रदीप यादव ने कोरोना की दोनों डोज ले लिया है, वो बिल्कुल स्वस्थ हैं. इसी कड़ी में उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना दिए जाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में शिबू सोरेन के पूर्व पीए मनोहर पाल, पत्नी और बेटे समेत 38 लोगों की कोरोना से मौत
आपको बता दें कि विधायक प्रदीप यादव ने खुद वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं और वो बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत लोगों को बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत होती है, उन्हें भी हुआ था. ऐसे में आम लोगों को वैक्सीन अवश्य लेनी चाहिए. किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. ये पूरी तरह चिकित्सकों की ओर से टेस्टेड है. जिले में फिलहाल 520 एक्टिव केस हैं और कुल 48 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.