झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक प्रदीप यादव ने किया आइसोलेशन वार्ड और कोरोनटाइन सेंटर का निरीक्षण, भर्ती मरीजों का जाना हाल

कोरोना के दस्तक के बीच पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिले के उपायुक्त सुनील कुमार के साथ आइसोलेशन वार्ड और कोरोनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिक्तिसकों से वास्तविक स्थिति का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Pradeep yadav, प्रदीप यादव
निरीक्षण करते विधायक प्रदीप यादव

By

Published : Mar 28, 2020, 10:54 PM IST

गोड्डा:जिले के स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का विधायक प्रदीप यादव और उपायुक्त सुनील कुमार ने रियलिटी चेक किया. इसके साथ ही भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना. कोरोना को लेकर स्वास्थ विभाग काफी सतर्क है और इसकी निगरानी खुद उपायुक्त सुनील कुमार कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और उपायुक्त सुनील कुमार पोड़ैयाहाट के कई केंद्रों पर गए. जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बात की और उनका हाल जाना. इस दौरान केंद्रों पर मौजूद चिकित्सकों से भी वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. सभी केंद्रों पर भ्रमण के दौरान प्रदीप यादव ने पदाधिकारियों से कहा कि कोई जरूरतमंद व्यक्ति अगर अपनी समस्या बताए तो उसका निदान ततपरता के साथ करें. इसके साथ ही कोशिश करें को सबको भावना का ख्याल रहे.

निरीक्षण करते विधायक प्रदीप यादव

ये भी पढ़ें-चाईबासा में ग्राम मुंडा की नक्सलियों ने की निर्मम हत्या, पुलिस मुखबिर होने का लगाया आरोप

झारखंड के लिए अब तक ये अच्छी बात है कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, ऐसे में प्रयास ये होना चाहिए कि यही स्थिति बनी रहे और अगर परिस्थिति विपरित भी हो तो हम उसके लिए तैयार रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details