गोड्डाः विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि पेंशन व आवास योजना के लाभुकों के चयन में बीपीएल की अनिवार्यता खत्म करने पर सीएम से बात करेंगे. साथ ही कहा कि मनरेगा में सिंचाई की ज्यादा योजना शामिल हों. विधायक प्रदीप यादव ने विकास योजनाओं की समीक्षा प्रखंड सभागार में की, जिसमें आ रही समस्या के साथ कुछ आवश्यक बदलाव को लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रखने की कही.
समीक्षा बैठक के दौरान विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पेंशन व अम्बेडकर आवास में बीपीएल सहित कई अनिवार्यता खत्म करने का सुझाव आम लोगों की तरफ से आ रहा है. ऐसे में वे इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे, जिससे जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की 2011 डाटा बेस के आधार पर चयनित लाभुकों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की, जिससे बिचौलिया प्रथा खत्म हो सके.