झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक प्रदीप यादव ने सांसद निशिकांत दुबे पर कसा तंज, कहा- कॉर्पोरेट घराने के हिमायती को किसानों से क्या मतलब

गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव ने सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सांसद बेचारे हैं, उन्हें खेती किसानी से क्या मतलब, वे तो कॉर्पोरेट घराने के हिमायती हैं.

mla pradeep yadav targeted mp nishikant dubey in godda
विधायक प्रदीप यादव

By

Published : Jan 29, 2021, 10:24 PM IST

गोड्डाःविधायक प्रदीप यादव ने सांसद निशिकांत दुबे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वे बेचारे हैं, खेती किसानी से उन्हें क्या मतलब वे कॉर्पोरेट घरानों के हिमायती हैं. किसान आंदोलन पर कहा कि शीशा टूटा तो काल और कोयला जला तो लाल होता है, ऐसी ही घटना देश में घटी है. केंद्र सरकार काला कानून लेकर आई है.

मीडिया से बात करते विधायक प्रदीप यादव
इसे भी पढ़ें-चतरा में बोले श्रम मंत्रीः विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा, बेहतर काम कर रही हेमंत सरकारकिसान आंदोलन पर विधायक प्रदीप यादव का बयान

कांग्रेस नेता और विधायक प्रदीप यादव ने किसान आंदोलन पर कहा कि इसके लिए केंद्र की सरकार ही दोषी है. उन्होंने बड़े ही शायराना अंदाज में कहा कि शीशा जब टूटता है तो काल हो जाता है और कोयला जलता है तो लाल हो जाता है. ये किसान आंदोलन का उग्र रूप भी इसी कहानी को बयां करती है. प्रदीप यादव ने सांसद निशिकांत दुबे की ओर से प्रशासन से रैली पर रोक के मद्देनजर तंज कसते हुए कहा कि सांसद बेचारे हैं, उन्हें खेती किसानी से क्या मतलब, वे तो कॉर्पोरेट घराने के हिमायती हैं. इसके साथ ही कहा कि जब तक ये काला कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा. गोड्डा से देवघर रोहिणी तक ट्रैक्टर रैली 31 जनवरी को प्रस्तावित है, जिसमें कांग्रेस के सभी राज्य के मंत्री और दिग्गज हिस्सा बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details