झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम को ईडी के समन पर प्रतिक्रियाः दिल्ली की सल्तनत झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही- प्रदीप यादव - सीएम को ईडी का समन

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर कांग्रेस विधायक की प्रतिक्रिया सामने आई है. गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव ने मीडिया से कहा कि दिल्ली की सल्तनत झारखंड की सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही (MLA reaction to ED summons to CM Hemant Soren) है, इसी नीयत से ईडी का समन भेजा गया है.

MLA Pradeep Yadav reaction to ED summons to CM Hemant Soren
गोड्डा

By

Published : Nov 4, 2022, 7:34 AM IST

गोड्डाः सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस मिलने को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मच गयी है. इसको लेकर विभिन्न दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव की प्रतिक्रिया भी सीएम को ईडी का समन को लेकर (MLA reaction to ED summons to CM Hemant Soren) आई है.

इसे भी पढ़ें- Video: रांची में झामुमो कार्यकर्ताओं का मोरहाबादी मैदान में महाजुटान

मीडिया के पूछे सवाल के जवाब में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव (MLA Pradeep Yadav in Godda) ने कहा कि दिल्ली की सल्तनत झारखंड की सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रही है. इसी मंशा के साथ सीएम को ईडी का समन आया है. उन्होंने आगे कहा कि ज्यादा लंबा नहीं बस संक्षेप में इतना ही कहूंगा कि ये दिल्ली की साजिश है, क्योंकि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार अच्छा काम कर रही है, जिसको केंद्र की सरकार पचा नहीं पा रही है. इसलिए इस लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की तमाम तरह की कोशिशें की जा रही हैं.

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव

12 नवंबर को गोड्डा से पटना नयी रेल की शुरुआत हो रही है, जिसका इलाके लोगों ने विरोध करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर विधायक ने कहा कि वो आम जन के आंदोलन के साथ खड़े हैं. उन्होंने रेलवे पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब राज्य सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खर्च देने के लिए तैयार है तो रेलवे क्यों नहीं उनकी मांग कर रही है. साथ ही कहा आगामी 12 नवंबर को गोड्डा से पटना नयी रेल की शुरुआत पर कुछ लोग विरोध करने की घोषणा कर चुके हैं. जिसका विधायक प्रदीप यादव ने समर्थन करने की बात कही. यहां बता दें कि एक हॉल्ट कठौन का स्टेशन बन जाने के बावजूद वह कोई ट्रेन नहीं रुक रही जिससे लोग आंदोलित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details