गोड्डा: जिले में झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने अपना जन्मदिन समर्थकों संग केक काटकर मनाया. उन्होंने कहा कि उनका ये पांचवा कार्यकाल होगा. उनका शिक्षा, पानी और कृषि पर फोकस होगा.
56वां जन्मदिन
झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव ने अपने समर्थकों के साथ 56वां जन्मदिन केक काट कर मनाया. इस दौरान पार्टी के समर्थक मौके पर मौजूद रहे. प्रदीप यादव हर मकर संक्रांति की अगली सुबह दही-चुड़ा का भोज समर्थकों को देते हैं.
ये भी पढ़ें-चारा घोटाला: जानिए लालू यादव को किस मामले में मिली कितनी सजा, एक में फैसला बाकी
शिक्षा पर फोकस
प्रदीप यादव ने इस मौके पर कहा कि जनता ने उन्हें पांचवी बार लगातार चुनकर विधानसभा भेजा है. ऐसे में ये कार्यकाल को वे खास बनाएंगे. इस पांच साल में वे शिक्षा पर फोकस करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद यादव की सीबीआई कोर्ट में हुई पेशी, डोरंडा मामले में 313 बयान दर्ज
'जनता को धन्यवाद'
वहीं, आंगनबाड़ी की समस्या के निदान और उसमें बेहतर व्यवस्था पर काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कृषि पर विशेष ध्यान देंगे और सिंचाई व्यवस्था पर विधायक मद का 90 प्रतिशत हिस्सा खर्च करेंगे. प्रदीप यादव ने क्षेत्र की जनता को लगातार जिताने के लिए धन्यवाद दिया.