झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: कोविड-19 को लेकर विधायक दीपिका सिंह पांडेय ने की अधिकारियों से चर्चा - MLA Deepika Singh Pandey discusses Kovid-19 with officials in godda

गोड्डा के महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका सिंह पांडेय ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर विधायक ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान मेडिकल उपकरण और टेस्टिंग किट के साथ लॉकडाउन में छूट पर भी मंथन किया गया.

दीपिका सिंह पांडेय, विधायक
दीपिका सिंह पांडेय, विधायक

By

Published : Apr 27, 2020, 9:26 PM IST

गोड्डा: जिले के महगामा अनुमंडल कार्यलय में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर विधायक ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से चर्चा की. मेडिकल उपकरण और टेस्टिंग किट के साथ लॉकडाउन में छूट पर भी मंथन किया गया.

देखें पूरी खबर

गोड्डा के महगामा में कोविड-19 को लेकर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ मंथन किया. जिसमें महगामा अनुमंडल में वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ ही लॉकडाउन में किस तरह छूट दिया जाए इस बात पर चर्चा हुई. महगामा अनुमंडल पदाधिकारी ने कोविड-19 के लिए ज्यादा टेस्टिंग किट के साथ अधिक मेडिकल उपकरण अपूर्ति की मांग विधायक के पास रखा. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान व्यवसायियों की परेशानियों को देखते हुए इसमें ढील देने पर विचार विमर्श किया गया.

ये भी पढ़ें-धनबाद: SSP ने किया बाजार का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को दी हिदायत

वहीं, शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर भी समीक्षा की गई. इस बारे में विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि टेस्टिंग किट और मेडिकल उपकरण आपूर्ति के लिए विभागीय मंत्री से बात कर उनके पास सारी बातों को रखेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details