गोड्डा: पुलवामा हमले के 2 साल हो गए हैं. देश के कई जगहों पर रविवार को शदीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस सिलसिले में गोड्डा में एक कार्यक्रम में पहुंची कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विवादित बयान दे दिए. जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने कहा कि पुलवामा में जवान विदेशी सेना से लड़ते हुए शहीद नहीं हुए, बल्कि दुर्घटना में शहीद हुए थे. मामले की सच्ची जांच ही जवानों को श्रद्धांजलि होगी.
कांग्रेस विधायक दीपिका ने पुलवामा हमले को बताया हादसा, कहा- सही जांच ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि
पुलवामा के शहीदों को रविवार को देश ने श्रद्धांजलि दी गई. इस सिलसिले में एक कार्यक्रम में गोड्डा में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विवादित बयान दे दिए. उन्होंने श्रद्धांजलि सभा के बाद कहा कि पुलवामा में जवान विदेशी सेना से लड़ते हुए शहीद नहीं हुए, बल्कि दुर्घटना में शहीद हुए थे. उन्होंने कहा- मामले की सही जांच ही जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इसे भी पढे़ं: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी: रामेश्वर उरांव ने शहीदों को किया नमन, कहा- पूरा राष्ट्र उन जवानों का है ऋणी
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके साथ पूरा देश खड़ा है, पुलवामा में भारतीय जवान विदेशी सेना से लड़ते हुए शहीद नहीं हुए हैं, बल्कि एक दुर्घटना का शिकार हुए थे. इस मामले में कुछ राजनीतिक षड्यंत्र जैसी बातें भी सामने आई हैं. इसलिए जांच की जानी चाहिए.