गोड्डा: जिले में मानसूनी बारिश के साथ धान की बुआई शुरू हो गयी है. किसान अपने-अपने खेतों में धान बुआई के लिए लग गए हैं. ऐसे में महगामा विधायक दीपिका पांडेय भी खेतों में महिलाओं के संग धान बुआई करती नजर आईं.
किसानों में धान की बुआई को लेकर खासा उमंग और उत्साह है. क्योंकि ज्यादातर किसानों को जिस एक फसल की सबसे ज्यादा आस होती है वो धान की फसल है. इसके ठीक-ठीक हो जाने से उन्हें साल भर राशन की चिंता नहीं रह जाती है. गोड्डा के ज्यादातर खेतों में एक ही फसल धान की खेती होती है. ऐसे में ससमय बारिश होने से किसानों में उम्मीद जगी है.