झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में दो बदमाशों ने बर्तन व्यवसायी को मारी गोली, भीड़ ने एक को दबोचकर किया अधमरा - गोड्डा में दो बदमाशों ने बर्तन व्यवसायी को मारी गोली

गोड्डा शहर के बीचोबीच स्थित हाटिया चौक के पास बर्तन व्यवसायी को गोली मार कर भाग रहे एक आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया. बाद में उसकी पिटाई कर अधमरा कर दिया.

miscreants shot businessman in Godda
गोड्डा में दो बदमाशों ने बर्तन व्यवसायी को मारी गोली

By

Published : Jan 12, 2021, 1:15 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 5:57 AM IST

गोड्डाःशहर के बीचोबीच स्थित हाटिया चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक बर्तन व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दी. इस दौरान वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की.

ये भी पढ़ें-रांचीः ओरमांझी हत्याकांड में संदिग्ध का पोस्टर जारी
पुलिस के मुताबिक, कुंदन साह बर्तन व्यवसायी हैं. वे अपने दुकान में थे, इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और साह को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली व्यवसायी के हाथ में लगी. इधर माजरा भांपकर आसपास के लोगों ने आरोपियों को दौड़ा लिया और खदेड़ कर एक को दबोच लिया. गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसे मार-मार कर अधमरा कर दिया. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घायल व्यवसायी और आरोपी को सदर अस्पताल लाया गया. वहीं बेहोशी की हालत में आरोपी को रेफर कर दिया गया. घायल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. इसके पास से देशी कट्टा और छह कारतूस बरामद हुए हैं. उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एसपी वाईएस रमेश ने घटना स्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 5:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details