गोड्डा:मंत्री का कार्यक्रम तय था. देश के सभी राज्यों से आए हुए लोग और खिलाड़ी मंत्री का इंतजार कर रहे थे. विजेता और उपविजेता को मंत्री के हाथों ही पुरस्कार और ट्रॉफी दी जानी थी. सारी तैयारी हो चुकी थी. बस मंत्री के आने भर की देर थी. खिलाड़ी उत्सुकता से पुरस्कार पाने का इंतजार कर रहे थे. बार-बार खबर आ रही थी कि मंत्री बस अब पहुंचने लगे. खिलाड़ी काफी देर तक इंतजार करते रहे. समारोह के समापन में भी देरी हो रही थी. आखिर काफी देर इंतजार करने के बाद आया को मंत्री का वीडियो संदेश.
हरियाणा रही विजेता:दरअसल, गोड्डा में द्वितीय फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका फाइनल आज यानी बुधवार को झारखंड और हरियाणा के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा की टीम विजयी रही. मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया गया. लेकिन मजेदार बात यह रही कि इन खिलाड़ियों को ट्रॉफी देने के लिए प्रतियोगिता के फाइनल के लिए घोषित सभी अतिथि गायब रहे. निमंत्रण पत्र में घोषित और नामित अधिकांश लोग मंच पर उपस्थित नहीं हुए. खेल मंत्री हफीजुल अंसारी और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था. लेकिन वे नहीं पहुंचे.
खेल मंत्री ने भेजा वीडियो संदेश:कार्यक्रम समापन तक लोग अतिथियों का इंतजार करते रहे. हालांकि, खेल मंत्री हफीजुल अंसारी का एक वीडियो संदेश बाद में जरूर आया, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि वह निजी कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. इसके अलावा खेलों की निगरानी कर रही आयोजन समिति की सचिव दीपिका पांडे सिंह ने भी कहा कि वह अपने पिता की खराब सेहत के कारण समापन समारोह में शामिल नहीं होंगी. जिन सांसदों के नाम का जिक्र किया गया वो समापन समारोह का हिस्सा नहीं बने.