गोड्डा: झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने गोड्डा में डॉक्टर बिटिया के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि होनहार बच्ची के दुनिया से चले जाने का दुख है, दोषी व्यक्ति जल्द सलाखों के पीछे होगा. उन्होंने कहा राज्य सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और डीआईजी के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम बनाई गई है, 48 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन किया जाएगा, डॉक्टर बिटिया का फोन नहीं मिला है, लेकिन कॉल ट्रेस के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.
गोड्डा में डॉक्टर बिटिया के घर पहुंचे मंत्री बादल पत्रलेख, कहा- 48 घंटे के अंदर घटना का होगा उद्भेदन - पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने डॉक्टर बिटिया के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा. वहीं डॉक्टर बिटिया के पिता ने कहा कि घटना के बाद ही कार्रवाई क्यों होती है, पहले क्यों नहीं कार्रवाई की जाती है.
बादल पत्रलेख
इसे भी पढे़ं: डॉक्टर बिटिया की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, 'वी वांट जस्टिस' के लगे नारे
डॉक्टर बिटिया की हत्या होने के बाद मेडिकल कॉलेज की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं की आखिर लड़की कैसे कैंपस से बाहर गई. इसे लेकर प्रबंधन से छह घंटे तक पूछताछ की गई है. गोड्डा की बिटिया हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी, लेकिन सोमवार से कॉलेज से लापता थी, जिसका शव पतरातू डैम में हाथ पैर बंधा हुआ मिला.
Last Updated : Jan 13, 2021, 11:31 PM IST