झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने किया गोड्डा अडानी पावर प्लांट का निरीक्षण, सुंदरपहाड़ी में कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत

Minister Ashwini Choubey inspected Power Plant. गोड्डा में अडानी पावर प्लांट का केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने अडानी पावर प्लांट में आधुनिक संयंत्र की गुणवत्ता को परखा. इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सुंदरपहाड़ी में कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-November-2023/jh-god-02-centralminister-avo-jh10020_17112023173142_1711f_1700222502_669.jpg
Minister Ashwini Choubey Inspected Power Plant

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 10:24 PM IST

गोड्डाःभारत सरकार के केंद्रीय वन पर्यवरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गोड्डा स्थित अडानी पावर प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान अडानी पावर प्लांट के पदाधिकारियों से पर्यावरण प्रबंधन से जुड़ी जानकारी केंद्रीय मंत्री ने ली. इस मौके पर उप वन महानिदेशक( एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय रांची) के प्रतिनिधि, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक केके विश्वास समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-गोड्डा पहुंचा झारखंड सरकार का रेल प्रोजेक्ट, 'शिक्षा एक्सप्रेस' में बैठ बच्चे भरेंगे ऊंची उड़ान

पर्यावरण प्रबंधन और सीएसआर के कार्यों की मंत्री ने ली जानकारीःइस दौरान पर्यावरण प्रबंध के दौरान इस्तेमाल उच्च तकनीक के अलावा सुरक्षा उपाय के साथ ही सीएसआर के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी भी मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अडानी पावर प्लांट के अधिकारियों से ली. इस दौरान मंत्री ने अडानी पावर प्लांट के अलावा इस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड के पदाधिकारियों से पर्यावरण प्रबंधन और सीएसआर के कार्य की अद्यतन जानकारी ली. इस मौके पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अडानी पावर प्लांट परिसर में पौधरोपण भी किया. मौके पर अडानी पावर प्लांट के स्टेशन हेड रमेश झा, एचआर हेड अमित कुमार और प्रसून चक्रवर्ती मौजूद रहे.

अडानी पावर प्लांट में 1600 मेगावाट बिजली का हो रहा उत्पादनः गौरतलब हो कि अडानी पावर प्लांट की दोनों इकाई शुरु हो गई हैं. प्लांट में कुल 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. गोड्डा अडानी पावर प्लांट से पड़ोसी देश बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति होती है. हालांकि शुरुआत में अडानी पावर प्लांट से निकलने वाले धुएं के गुबार और तेज आवाज को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे और आलोचना हो रही थी, लेकिन अडानी पावर प्लांट ने आधुनिक संयंत्र से इन सारी चीजों पर नियंत्रण पा लिया है.

सुंदरपहाड़ी के पहाड़पुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्रीःविकसित भारत कार्यक्रम के तहत मंत्री अश्विनी चौबे गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के पहाड़पुर पहुंचे थे. जहां मंत्री ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की अपील प्रशासन से की. साथ ही लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details