गोड्डा: जिले के ललमटिया में ईसीएल के उत्खनन किए गए गड्ढे में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को गड्ढे से निकाला. युवक के पिता भी ईसीएल के एम्प्लॉय हैं. युवक का नाम सत्यजीत राव बताया जा रहा है.
गोड्डा: ECL के गड्ढे में डूबकर युवक की मौत, लोग प्रबंधन को ठहरा रहे जिम्मेदार
गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के बड़ा सिमडा में ईसीएल खदान के गड्ढे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को गड्ढे से निकाला. लोग इस घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही भरे रवैये को जिम्मेवार मान रहे हैं.
ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा
गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के बड़ा सिमडा में ईसीएल खदान के गड्ढे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई. इधर लोग इस घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही भरे रवैये को जिम्मेदार मान रहे हैं. जानकारी के मुताबिक युवक सत्यजीत राव होली मनाने के क्रम में गड्ढे के समीप गया था, जहां पर वो गिर कर तालाब में चला गया और डूब गया. फिर कई घंटों के मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला. घटना से जहां एक ओर लोग मर्माहत हैं, वही लोगों का कहना है कि ये सबकुछ ईसीएल की लापरवाही की वजह से हुआ है. दरअसल ईसीएल प्रबंधन ने जगह-जगह उत्खनन कर गड्ढे से कोयले निकाले हैं लेकिन काम होने के बाद उसे भरना मुनासिब नहीं समझा और आये दिन ऐसी घटनाओं के शिकार लोग होते रहते हैं.