झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुआ बड़ा नुकसान, कैसे होगी भरपाई जानिए - कोरोना वायरस

गोड्डा में असमय बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि बारिश के कारण दाल और गेंहू की आधी फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि फंगीसाइड के इस्तेमाल से फसल को बीमारी से बचाया जा सकता है.

Major loss to farmers due to heavy rains in godda
असमय बारिश के कारण किसानों को हुआ बड़ा नुकसान

By

Published : Apr 19, 2020, 11:40 AM IST

गोड्डा: देश और दुनिया में कोरोना की मार हर क्षेत्र में पड़ी है. ऐसे में कृषि को भी असमय बारिश ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है. बारिश की वजह से दलहन की आधी फसल बर्बाद हो गई, तो रबी फसल को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.

असमय बारिश के कारण किसानों को हुआ बड़ा नुकसान

कोरोना की मार से देश और दुनिया एक ओर त्रस्त, तो दूसरी ओर पिछ्ले दिनों असमय बारिश की वजह से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिक मानते हैं कि फसल की बर्बादी की भरपाई के साथ ही आगे कुछ बेहतर किया जा सकता है. पिछले दिनों हुई असमय बारिश के कारण आधी से ज्यादा दलहनी फसल बर्बाद हो गई हैं. वहीं, गेंहू के फसल भी बर्बाद हुए हैं. जिसके कारण किसानों को बहुत क्षति पहुंची है. दलहनों फसलों में सबसे अधिक नुकसान मसूर और चना को हुआ है.

ये भी पढ़ें- रांचीः अपराधी कालू लामा पुलिस के चुंगल से फरार, कोरेना जांच के लिए लाया गया था

कृषि विशेषज्ञ की माने तो इस बड़े नुकसान की भरपाई गरमा फसल लगाकर कर किया जा सकता है. जिसमें मुख्य रूप से मूंग और सब्जी प्रमुख है. उन्होंने कुछ सावधानियों का जिक्र करते हुए सलाह दी कि फंगीसाइड के इस्तेमाल से हम फसल को बीमारी से सुरक्षित कर सकते हैं. वैसे भी कोरोना की त्रासदी ने उद्योग समेत अन्य सेक्टर को बुरी तरह प्रभावित किया है. ऐसे में किसान अपने क्षति हुई फसल की भरपाई के साथ ही आधुनिक तकनीकी खेती कर उपज को बढ़ा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details