गोड्डा: देश और दुनिया में कोरोना की मार हर क्षेत्र में पड़ी है. ऐसे में कृषि को भी असमय बारिश ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है. बारिश की वजह से दलहन की आधी फसल बर्बाद हो गई, तो रबी फसल को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.
कोरोना की मार से देश और दुनिया एक ओर त्रस्त, तो दूसरी ओर पिछ्ले दिनों असमय बारिश की वजह से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिक मानते हैं कि फसल की बर्बादी की भरपाई के साथ ही आगे कुछ बेहतर किया जा सकता है. पिछले दिनों हुई असमय बारिश के कारण आधी से ज्यादा दलहनी फसल बर्बाद हो गई हैं. वहीं, गेंहू के फसल भी बर्बाद हुए हैं. जिसके कारण किसानों को बहुत क्षति पहुंची है. दलहनों फसलों में सबसे अधिक नुकसान मसूर और चना को हुआ है.