गोड्डा: पिछले दिनों सुनील मंडल हत्याकांड (Sunil Mandal murder case in Godda) के अभियुक्त विक्रम महतो को गोड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विक्रम महतो को पटना से गिरफ्तार किया गया है जो, डेविल्स ग्रुप का शातिर बताया जा रहा है. इससे पहले भी पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:बहू से अवैध संबंध बना हत्या का कारण, बेटे ने ले ली जान
क्या है पूरा मामला: घटना बीते 22 सितंबर की है. जहां लड़की के चाचा ने उसके प्रेम प्रसंग का विरोध किया था. जिसपर लड़की के प्रेमी ने अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर लाठी से पीट कर प्रेमिका के चाचा की हत्या कर दी थी. वहीं एक अन्य रिश्तेदार को अधमरा कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. होश आने पर उसने पूरी घटना बताई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और त्वरित करवाई करते हुए प्रेमी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था. वही इसी कांड में शामिल मुख्य आरोपी विक्रम महतो पटना में जाकर छुपा था. जहां पुलिस ने जाल बिछा कर उसे दबोच लिया.
डेविल्स ग्रुप से आरोपियों का संबंध: इस वारदात में जितने भी लड़के धाराएं हैं, सभी का सबंध डेविल्स ग्रुप से है, जिसने हाल के दिनों में गोड्डा और आस पास के क्षेत्रों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर शहर को अशांत किया है. पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने डेविल्स ग्रुप के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है. इस डेविल्स ग्रुप में ज्यादातर कम उम्र के युवा लड़के हैं, जो नशीले पदार्थों के सेवन के आदि हैं. कई लोग ड्रग्स व ब्राउन शुगर के साथ भी पकड़े जा चुके हैं. इस प्रेम प्रसंग की घटना में प्रेमिका के चाचा की हत्या व अन्य रिश्तेदार को घायल करने को घटना में भी डेविल्स के लड़के थे, जिसे प्रेमी युवक ने बुलाकर घटना को अंजाम दिया था.