गोड्डाः झारखंड में राजस्थान की तर्ज पर 500 रुपए प्रति सिलिंडर एलपीजी सिलिंडर मुहैया कराने के लिए सत्ताधारी दल की विधायक सह कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि झारखंड के भी उपभोक्ताओं को 500 रुपए में एलपीजी सिलिंडर उपलब्ध कराया जाए.
Godda News: महगामा विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, राजस्थान की तर्ज पर झारखंड में भी 500 रुपए में एलपीजी सिलिंडर देने का आग्रह - महंगाई की मार
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर एलपीजी सिलिंडर पर विशेष सब्सिडी देने का आग्रह किया है. उन्होंने राजस्थान की तर्ज पर झारखंड के लोगों को महंगाई से राहत पहुंचाने की अपील की है.
गैस सिलिंडर पर राज्य सरकार से सब्सिडी देने का आग्रहः विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए 500 रुपए प्रति एलपीजी सिलिंडर देने की घोषणा की है. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा को गहलोत सरकार का यह प्रयास जनहित में लिया गया है और जनता को राहत पहुंचाई गई है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान में देश में महंगाई चरम पर है तो ऐसे में राज्य सरकार एलपीजी सिलिंडर की कीमत 500 रुपए कर झारखंड की जनता को थोड़ा राहत दे सकती है. इसके लिए उन्होंने जन हित में सिलिंडर में सब्सिडी देकर लोगों को राहत देने का आग्रह किया है.
राज्य के लोगों को 100 यूनिट बिजली फ्री दे रही हेमंत सरकारः उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि झारखंड की सरकार ने इससे पूर्व में लोगों के हितों में 100 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा ही नहीं किया, बल्कि इसकी शुरुआत भी कर दी है. जिससे लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. बताते चलें कि महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह फिलहाल कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की आब्जर्वर की भूमिका में हैं. वे विधायक होने के साथ ही संगठन में राष्ट्रीय सचिव और राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड की काफी अहम सदस्य हैं.