झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः मास्क न लगाने पर पुलिस ने गरीब को पीटा, महगामा विधायक ने लिया संज्ञान - महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह

गोड्डा जिले में पुलिसकर्मियों ने मास्क न लगाने पर एक गरीब पिता की जमकर पिटाई कर डाली. मामले का वीडियो सामने आने के बाद विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने वरीय पदाधिकारी से दोषी पदाधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

policemen beaten poor man in godda
विधायक दीपिका पांडेय सिंह

By

Published : Oct 1, 2020, 2:23 PM IST

गोड्डाःजिले के ठाकुरगंगटी में एक गरीब के मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामला सामने आने के बाद विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने एक वीडियो जारी कर बताया की दोषी पदाधिकारी के खिलाफ संज्ञान ले लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जल्द ही चिकित्सक की भूमिका की जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने की थी गरीब पिता की पिटाई
जिले के ठाकुरगंगटी में एक गरीब पिता संजय तांती अपनी बेटी की तबीयत खराब होने के बाद उसे सरकारी हरि देवी रेफरल अस्पताल ले गया था, जहां चिकित्सक डॉ विवेकानंद ने ये कहते हुए इलाज करने से इनकार कर दिया कि वे मास्क लगाकर नहीं आए हैं. इस दौरान लड़की के पिता बार-बार चिकित्सक से कह रहे थे कि वे गरीब है फिलहाल इलाज कर दीजिए बाद में मास्क खरीद लेंगे, लेकिन चिकित्सक ने इसी बीच पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय तांती की बुरी तरह पिटाई की और फिर उसे साथ लेकर चले गए.

इसे भी पढ़ें-अपराधियों का तांडव, सैलून में घुसकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट

विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने लिया संज्ञान
मामले का वीडियो सामने आने के बाद विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने वरीय पदाधिकारी से बात की. उन्होंने कहा कि दोषी पदाधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की हरकत बर्दाश्त के योग्य नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details