झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट, पुलिस को कहानी में नजर आ रहा झोल - मिर्ची पाउडर झोंक लूट

गोड्डा में कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट का मामला सामने आया है. मैनेजर यहां से कंपनी के रुपये वसूल कर लौट रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

loot in godda from Castrol company manager
कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट

By

Published : Jun 29, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 1:45 PM IST

गोड्डाः शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बाजार से कलेक्शन कर लौट रहे कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर से लूट का मामला सामने आया है. तीन हथियारबंद बदमाशों ने मैनेजर को रोककर उससे बाजार से कलेक्ट किए गए 1 लाख 69 हजार रुपये लूट लिए. उसके पास रखे रुपये और एप्पल का फोन भी लूट ले गए. बदमाशों ने वारदात से पहले बैंक मैनेजर की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया.

ये भी पढ़ें-सुरक्षा बलों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों ने प्लांट किया था आईईडी, योजना विफल

यह है पूरा मामला

पीड़ित अमित झा ने बताया कि वह कैस्ट्रोल कंपनी में मैनेजर है. उसके पास कंपनी के लिए संथाल परगना की जिम्मेदारी है. वह गोड्डा शहर से 1 लाख 64 हजार रुपया कलेक्ट कर लौट रहा था. इस दरम्यान रास्ते में हथियार बंद तीन अपराधियों ने उसे रोक लिया. कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर का आरोप है कि, इसके बाद बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. वह कुछ समझ पाता इससे पहले लुटेरों ने उसकी गाड़ी की डिक्की से कंपनी के 1 लाख 64 हजार रुपये निकाल लिए. इसके अलावा उसके 5500 रुपये, उसका एप्पल मोबाइल और कागजात लूट लिया. बाद में उसने मुफस्सिल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

पुलिस ढूंढ़ रही अलग एंगल

इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की है. हालांकि पुलिस को पीड़ित की कहानी पर यकीन नहीं है. उसको मैनेजर की लूट की स्टोरी में कई झोल नजर आ रहा है. बहरहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर, प्रारंभिक पूछताछ के बाद एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा कि मामला उनके समक्ष आया है, जिसमे कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार नगद पैसा नहीं वसूला जा सकता. ऐसे में किस परिस्थिति में यह पैसा वसूला गया. उन्होंने कहा कि आंख में मिर्ची पाउडर लगने के बाद स्थिति सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगता है. लेकिन अमित झा का कहना है उसने अपराधियों का पीछा किया, जो कई सवाल खड़े करता है. इसके बावजूद पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.

पहले भी हो चुकी हैं कई वारदात

  • वर्ष 2020 में जून में महगामा में एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बदमाश एक लाख पैतालीस हजार रुपये लूटकर भाग गए थे.
  • वर्ष 2020 में ही 14 अक्टूबर को गोड्डा के कठोन गांव के पास फील्ड से वसूली कर आ रहे बांका निवासी निजी बैंक कर्मी अमरजीत सिंह से बदमाशों ने 70,000 रुपये, बायोमीट्रिक मशीन और अन्य कागजात लूट लिए थे.
Last Updated : Jun 29, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details