झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 68.81 प्रतिशत मतदान - मतदान लाइव

गोड्डा में मतदान

By

Published : May 19, 2019, 7:58 AM IST

Updated : May 19, 2019, 5:41 PM IST

2019-05-19 07:47:14

गोड्डा में जोश के साथ मतदान

गोड्डा: झारखंड में तीसरे फेज के चुनाव में गोड्डा लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. यहां वोटिंग के लिए लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस सीट पर 17 लाख 86 हजार मतदाता मुख्य रूप से बीजेपी के निशिकांत दुबे और जेवीएम के प्रदीप यादव की किस्मत का फैसला करेंगे.

  • 4 बजे तक 63.30 प्रतिशत मतदान
  • दोपहर 3 बजे तक 56.70 प्रतिशत हुआ मतदान
  • दोपहर 1 बजे तक 42.72 प्रतिशत हुआ मतदान
  • मधुपुर में झामुमो के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने पैतृक गांव पिपरा में मतदान किया
  • देवघर में झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री राजपालिवार अपनी पत्नी संग पोलिंग बूथ पहुंच कर वोट दिया
  • लोहिया नगर उद्योग केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ता पार्टी विशेष को वोट देने के लिए वोटरों को धमकी दी. मौके पर मौजूद JVM कार्यकर्ता के बीच हुई हाथापाई 
  • 11 बजे तक 30.15 प्रतिशत हुआ मतदान
  • जिले मतदान केंद्र 79  और 80 में 2 घंटे देर से शुरू हुआ मतदान, EVM में गड़बड़ी के कारण मतदान हुआ था बाधित
  • अपनी पत्नी को वोट दिलवाने पहुंचे निशिकांत दुबे
  • गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका ने मतदान के बाद बीजेपी की जीत का किया दावा 
  • अपनी मां के साथ वोटिंग करने पहुंचे जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव
  • 9 बजे तक 14.78 फीसदी हुआ मतदान
Last Updated : May 19, 2019, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details