गोड्डा: औषधीय गुणों से भरपूर लेमनग्रास की खेती अब गोड्डा जिले में मिशन मोड पर शुरू किया गया है. दो साल पहले बंजर भूमि पर हुई लेमनग्रास की खेती की शुरूआत, अब 500 एकड़ से ज्यादा भूमि पर हो रहा है.
गोड्डा के किसानों की कामयाबी से प्रेरित होकर अब झारखंड के 16 जिलों में लेमनग्रास की खेती की जा रही है. जिला प्रसाशन की पहल पर बंजर भूमि में लेमनग्रास की खेती की दो साल पहले महज 60 एकड़ में इसकी शुरुआत हुई थी, आज इसकी खेती लगभग 500 एकड़ में की जा रही है. किसान सशक्तिकरण और जोहर परियोजना के तहत 31 प्रखंडों में 16,500 से ज्यादा किसानों को लेमनग्रास की खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए किसानों को तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराये जाने की योजना है. झारखंड में लेमनग्रास की खेती की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने गुमला की महिला किसानों की तारीफ करते हुए कहा था कि इससे लोगों को रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
बढ़ रहा है खेती का स्तर
जिला कृषि विज्ञान केंद्र की पहल पर बंजर भूमि पर दो वर्ष पूर्व 60 एकड़ की खेती की शुरुआत हुई थी. पिछले वर्ष ये खेती 200 एकड़ में हुई और अब जिले में लगभग 500 एकड़ में इसकी खेती की जा रही है. लेमनग्रास की खेती के लिए यहां के किसान बंजर भूमि का इस्तेमाल करते हैं. जहां आम तौर पर किसी प्रकार की खेती नहीं होती है और बेकार पड़ी होती है. इसकी खेती के लिए किसानों को देखरेख में भी कम मेहनत लगती है, इसे आम तौर पर कोई पशु भी नहीं खाते हैं.