झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को नहीं मिल रही सुविधा, 15 किमी पैदल चलकर पहुंच रहे जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र

झारखंड में प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों और कामगारों के आने का सिलसिला जारी है. बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. गोड्डा में भी कई मजदूर दूसरे प्रदेशों से आए हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. कोरका पंचायत के पकड़िया गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं का अभाव है, जिसे लेकर मजदूर आक्रोशित हैं.

Lack of arrangement in Quarantine Center in Korka Panchayat in godda
क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था

By

Published : May 21, 2020, 11:46 AM IST

गोड्डा: जिले के कोरका पंचायत के पकड़िया गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को सुविधा नहीं मिलने के कारण वे काफी नाराज हैं. मजदूरों का कहना है कि वे काफी मुश्किल से दूसरे राज्यों से गांव पहुंचे हैं, जिसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है, लेकिन उन क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसकी शिकायत मजदूरों ने अधिकारियों के सामने की है, लेकिन अबतक कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

देखें पूरी खबर

क्वारेंटाइन सेंटर की बदहाल व्यवस्था को लेकर मजदूरों में काफी आक्रोश है. मजदूरों ने बताया कि वो स्वास्थ्य जांच के लिए पैदल चलकर 15 किमी दूर से आए हैं, जिसके बाद हमलोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है, लेकिन सेंटर में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटर की देख रेख कर रहे वार्ड पार्षद ने भी बदहाली को सुधारने के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं.

इसे भी पढे़ं:- गोड्डाः सीमावर्ती जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या पर पुलिस अलर्ट, एसपी ने लिया जायजा

प्रवासी मजदूरों का झारखंड पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसे लेकर बाहर से आए मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए गोड्डा जिले के कोरका पंचायत पकड़िया गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था का अभाव है, जिसे लेकर मजदूरों में आक्रोश है

ABOUT THE AUTHOR

...view details