गोड्डा: जिले के मुफ्फसिल थाना के बथानताड के पास तेज रफ्तार वाहन ने एक मजदूर की जान ले ली. वो मजूदरी लेकर घर वापस लौट रहा था, इस दौरान यह हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हेमलाल हांसदा के रूप में हुई है. वो राज मिस्री का काम करता था. काम करने के बाद वो मजदूरी लेकर बाइक से जा रहा था. तभी अचानक तेज वाहन ने बाइक सवार को रौंद डाला. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.