गोड्डा:एक तरफ मजदूर जगह जगह फंसे होने और राशन-पानी नहीं मिलने की लगातार शिकायते कर रहे है तो दूसरी और जहां मजदूर बीच रास्ते में रखे गए है वहां मजदूर असुविधा से परेशान है. ऐसा ही एक मामला पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र का है. जहां गोड्डा के 12 से ज्यादा मजदूर अस्थायी आश्रय स्थल में रखा गया है.
मजदूर गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के बुधासन गांव के रहने वाले है. सभी मजदूर कोलकाता में काम कर रहे थे. अचानक लॉकडाउन के बाद उनका काम-धंधा बंद हो गया जिसके कारण वे पैदल ही निकल पड़े. उन्हें पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना में रोक लिया गया और अस्थायी आश्रय गृह में फिलहाल रखा गया है.