झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिस्टल के बल छात्रा का अपहरण, ट्यूशन से घर लौट रही थी छात्रा - थाना प्रभारी मोहन उरांव

बरबाअड्डा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े पिस्टल दिखाकर एक छात्र का अपहरण कर लिया गया. घटना के बाद से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. अपहृत लड़की के पिता ने प्रशासन से लड़की की जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है. पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

पिस्टल के बल छात्रा का अपहरण

By

Published : Sep 9, 2019, 6:44 PM IST

गोड्डा:जिला के बलबड्डा थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा का पिस्टल के बल पर अपरहरण कर लिया गया. जानकारी के अनुसार दो बहन एक साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी, ट्यूशन पढ़ कर घर लौटते समय ही गांव के कुछ युवकों ने पिस्टल के बल बड़ी बहन का अपहरण कर लिया.

देखें पूरी खबर

लड़की की छोटी बहन जब अकेली घर पहुंची तो उसके पिता ने बड़ी बहन के बारे में पूछा तो वो रोने लगी और अपने पिता को घटना के बारे में बताया. गांव का ही युवक ने जबरन उसे गाड़ी पर बैठाया और फरार हो गया. अपहरणकर्ताओं ने छोटी बहन को भी किसी को घटना की जानकारी देने के बाद जान से मारने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें:-गोड्डा में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला, फादर समेत दो गिरफ्तार

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बलबड्डा थाना प्रभारी मोहन उरांव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details