गोड्डा: चुनाव का वक्त हो और भला आरोप-प्रत्यारोप न हो, ये कैसे हो सकता है. इसी कड़ी में सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया था कि उनके सांसद बनने से पहले गोड्डा में गुंडा राज था. हालांकि उनका ये इशारा जेवीएम नेता प्रदीप यादव की ओर था. उनके इस बयान पर जेवीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
MP निशिकांत दुबे के बयान पर JVM का पलटवार, कहा- कॉर्पोरेट घरानों के एजेंट हैं सांसद - jharkhand news
सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया था कि उनके सांसद बनने से पहले गोड्डा में गुंडा राज था. जिसका जवाब जेवीएम नेता अजय कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि अगर अन्याय और गलत के खिलाफ आवाज उठाना बगावत है तो प्रदीप यादव बागी है.
जानकारी देते अजय कुमार
पार्टी प्रवक्ता और जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि अगर अन्याय और गलत के खिलाफ आवाज उठाना बगावत है तो प्रदीप यादव बागी है. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव ने अपने छात्र जीवन से ही सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी के हक के लिए लड़ाई लड़ी है.
अजय कुमार ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे कॉर्पोरेट घरानों के एजेंट हैं, हवा-हवाई नेता बन राजनीति में आए है. वो आज भी उन्हीं के चंदों पर राजनीति कर उनके लिए काम करते हैं.