झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव ने की ईटीवी से खास बातचीत, कहा- भाजपा की गलत नीतियों को लेकर जाएंगे जनता के बीच - Pradeep Yadav

पोड़ैयाहाट से जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शुरुआत में भाजपा सरकार अल्पमत होने का रोना रोती थी, लेकिन वर्तमान में 5 साल बहुमत की सरकार है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हैं. जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने ईटीवी से खास बातचीत की, कहा- भाजपा की गलत नीतियों को लेकर जाएंगे जनता के बीच.

जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने ईटीवी से खास बातचीत

By

Published : Nov 22, 2019, 9:55 AM IST

गोड्डा: पोड़ैयाहाट के जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीस साल पहले पूरे विधानसभा में 3.5 किमी सड़केी थी, लेकिन आज लगभग हर गांव में पक्की सड़क है.

देखिए जेवीएम प्रदीप यादव से खास बातचीत

20 सालों से पोड़ैयाहाट विधानसभा का कर रहे प्रतिनिधित्व
प्रदीप यादव भले ही गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा का प्रतिनिधित्व 20 सालों से कर रहे है. वे गोड्डा लोकसभा से उपचुनाव जीत कुछ समय के लिए सांसद बने, लेकिन उनकी छवि एक राज्यस्तरीय नेता की रही है. वे सदन में पूरे राज्य की समस्या को हमेशा उठाते रहे हैं. उन्होंने चुनावी मुद्दों को गिनाते हुए कहा कि जनता के बीच वे भाजपा सरकार की गलत नीतियों को लेकर जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-साहित्यकार ज्ञानेंद्रपति ने ईटीवी भारत से की बातचीत, मतदाताओं से कहा सही प्रत्याशियों के पक्ष में करें वोट

आदिवासी युवक भटक रहे हैं रोटी के लिए

प्रदीप यादव का कहना है कि शुरुआत में भाजपा सरकार अल्पमत होने का रोना रोती थी, लेकिन वर्तमान में 5 साल बहुमत की सरकार है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हैं. आदिवासी युवक रोटी के लिए भटक रहे हैं. पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियां तो कई हैं, लेकिन सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वे क्षेत्र की जनता के सुख-दुख के साथी रहे हैं. हमेशा उनके लिए खरे रहे हैं, साथ ही आम जनों की जरूरतों और उनकी बातों को सही मंच पर दमदार तरीके से रखा है.

लगातार 4 बार बने विधायक
प्रदीप यादव 2000 से लगातार 4 बार विधायक बने हैं और एक बार उपचुनाव जीत सांसद भी रहे हैं. उनको सदन ने सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में भी पुरष्कृत किया और एक साल में दो बार जेल भी जाना पड़ा है. कभी अडाणी पावर का विरोध तो कभी अपनी ही पार्टी की नेत्री के यौन उत्पीड़न के आरोप के लिए. दो महीने पहले वे जेल से बाहर निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details