गोड्डा:सोमवार को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष गोड्डा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने शहर के ब्लॉक मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी.
जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो झारखंड में कार्यकर्ता को नेता बनाने के लिए नहीं, बल्कि झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने धारा 370 हटाने, सिटिजन अमेंडमेंड बिल और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर कानून बनाने को बीजेपी के बड़ी उपलब्धि बताया.