गोड्डा:झारखंड विधानसभा चुनाव का विभिन्न दौर जैसे-जैसे समाप्त होता जा रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां जीत के लिए लगातार कमर कस रही है तो वहीं नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. हालांकि गोड्डा में महगामा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक भगत के समर्थन में आयोजित जनसभा में अलग ही नजारा देखने को मिला. इस दौरान सभा को संबोधित करने आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जेपी नड्डा ने विपक्ष पर एक बार भी हमला नहीं बोला बल्कि केवल अपने सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई.
बीजेपी नेताओं के बदले सुर, 5 नहीं 15 साल कि गिनाई उपलब्धियां - झारखंड चुनाव समाचार लाइव
झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में शनिवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा महगामा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने बोला कांग्रेस-जेएमएम पर हमला, कहा- सीएबी के नाम पर मुसलमानों को डरा रहे वे लोग
सबने गिनाई अर्जुन मुंडा की उपलब्धि
चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने पूरे भाषण के दौरान एक बार भी विपक्ष का नाम नहीं लिया और केंद्र की विकास योजनाओं के साथ अपने कार्यकाल के दौरान किए गए पुराने कार्यों की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं जेपी नड्डा ने जहां रघुवर दास के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई तो झारखंड को संवारने में अर्जुन मुंडा के योगदान को श्रेय देना नहीं भूले. अब देखना यह है कि बीजेपी नेताओं के ये बदलते तेवर राजनीति के भविष्य में क्या संकेत छुपाए बैठे हैं.