झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान CM रघुवर दास पहुंचे गोड्डा, कहा- ट्रंप को भी पड़ती है मोदी की जरूरत

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास गोड्डा पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से किए गए कामों को गिनवाया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

कार्यक्रम के दौरान सीएम रघुवर दास

By

Published : Sep 22, 2019, 8:52 PM IST

गोड्डा: मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गोड्डा के महागमा पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओ का हुजूम देखने को मिला. उनका कार्यक्रम निर्धारित समय से चार घंटे देर से पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार की तमाम योजनाएं गिनवाईं और कांग्रेस, जेएमएम पर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री रघुवर दास का बयान

पीएम मोदी के पढ़े कसीदे
कार्यक्रम में देर से पहुंचने के कारण रघुवर दास देर से आने के कारण निर्धारित स्थल तक न जाकर कुंवर बटेश्वर स्मारक पर माल्यार्पण कर उसकी सीढ़ियों पर से ही लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिजली की खराब हालत पर सरकार की किरकिरी को देखते हुए कहा जल्द ही साल के अंत तक इसमें सुधार आएगा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सरकार की उज्ज्वला योजना, सुकन्या योजना,स्वच्छता अभियान, समेत अन्य योजनाओं को गिनाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अमेरिका के ट्रम्प और इजराइल के राष्ट्राध्यक्ष को भी चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी की जरूरत पड़ती है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर सौरभ तिवारी के BJP में शामिल होने पर प्रदेश इकाई की सफाई, कहा- कभी भी है उनका पार्टी में स्वागत

5 साल का काम 67 साल पर भारी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, गरीबी का दर्द नरेंद्र मोदी जानते हैं, उन्होंने पांच साल में जो काम किए हैं वो 67 साल पर भारी है. इसलिए आशीर्वाद मांगने आया हुं. झारखंड से गरीबी दूर करना ही उनका लक्ष्य है, पूरे राज्य में सबसे ज्यादा बाल विवाह गोड्डा में होता है इस कलंक को मिटाना है. इस मौके पर सांसद निशिकांत दुबे,सुनील सोरेन, विधायक अशोक भगत और अमित मंडल मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details