गोड्डाः जिला के निजी स्कूल संचालकों का एक शिष्टमंडल रविवार को झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर स्कूल खोलने की मांग की. शिष्टमंडल से मिलने के बाद विधायक ने अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ स्कूलों में ही कोरोना संक्रमण है. उन्होंने मांग की है कि सोमवार ही झारखंड सरकार को सारे विकास योजनाओं को बंद कर सबसे पहले स्कूल खोलना चाहिए.
यह भी पढ़ेंःविधायक ने जिला प्रशासन के खिलाफ दिया धरना, मिर्जा चौकी बॉर्डर पर टैक्स चोरी के विरोध में प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के नाम पर दहशत फैलाया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि बाजार खुल गए हैं और बाजार में लोगों की भीड़ जुट रही है. इस भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कोई उपाय नहीं किया गया है. इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. मॉल और सिनेमा हॉल संचालित किए जा रहे हैं, तो स्कूल क्यों बंद रखा गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी है तो दूसरे राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुल गया. पड़ोसी राज्य बिहार में स्कूल खुल गया तो झारखंड में स्कूल क्यों नहीं खोला जा रहा है.