झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Godda News: बयान से मुकरे जेएमएम नेता हेमलाल मुर्मू, कहा- बजरंगबली को लेकर नहीं कही कोई विवादित बात

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमलाल मुर्मू ने कहा कि उन्होंने बजरंगबली पर कोई विवादित बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि उनके भाषण को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है.

design image
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 2:08 PM IST

बोआरीजोर में दिए भाषण पर सफाई देते जेएमएम नेता हेमलाल मुर्मू

गोड्डाः जेएमएम नेता हेमलाल मुर्मू भगवान बजरंगबली को लेकर दिए अपने विवादित बयान से मुकर गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है, उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

ये भी पढ़ेंः झामुमो नेता हेमलाल मुर्मू का विवादित बयान, बजरंगबली की मूर्ति हटाने के लिए एसडीओ को दिया अल्टीमेटम

बयान से मुकरे हेमलाल मुर्मूः झामुमो नेता हेमलाल मुर्मु ने कहा कि उन्होंने भगवान बजरंगबली के विरुद्ध कोई ऐसा वैसा बयान नहीं दिया है, जिसमें उनकी मूर्ति हटाने और आदिवासियों की भीड़ द्वारा तीर चलाये जाने की बात कही गयी है. उन्होंने मीडिया पर उनके भाषण को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ईटीवी ने उनके भाषण को गलत तरीके से पेश किया है. इसका संशोधन होना चाहिए. हेमलाल मुर्मू ने कहा कि बोआरीजोर कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है.

बोआरीजोर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जेएमएम नेता हेमलाल मुर्मू

सुनिए बोआरीजोर में क्या कहा थाःबता दें कि गोड्डा के बोआरीजोर में जेएमएम का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमलाल मुर्मू भी शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वो कुछ ज्यादा ही बोल गए. उन्होंने बजरंगबली की तुलना जमीन हड़पने वाले अधिकारी के रूप में की. सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. राजमहल के तालझारी में तीन सौ एकड़ जमीन रिफ्यूजी को बंदोबस्त कर दी गई. साथ ही उस जमीन पर लैंड एक्यूजिशन ऑफिसर को खड़ा कर दिया. उन्होंने कार्यकर्ता से पूछा कि जानते हैं ना ये पदाधिकारी कौन हैं.. अरे बजरंगबली. उन्होंने कहा कि वो बजरंगबली को लैंड एक्यूजिशन ऑफिसर बोलते हैं. हेमलाल मुर्मू ने अपने भाषण में बताया कि उन्होंने उस जमीन पर से मूर्ति हटाने को कहा है. अगर मूर्ति नहीं हटाया तो आदिवासी तीर-धनुष लेकर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details