गोड्डा:जिले में 23वीं राज्यस्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी पहुंचे हैं. गोड्डा में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के पुरुष और महिला पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे.
इसे भी पढ़ें:गोड्डा में राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता, 13 से 16 अक्टूबर तक कई नामचीन खिलाड़ी दिखाएंगे दम
गोड्डा में 23 वीं राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतोयोगिता का आयोजन जिला के गांधी मैदान में होना है. इसे लेकर गोड्डा जिला कुश्ती संघ और जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता में महिला वर्ग की फ्री स्टाइल और पुरुष ग्रीको रोमन स्टाइल व फ्री स्टाइल दोनों वर्ग की भागीदारी होनी है. इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 300 पुरुष और 100 महिला खिलाड़ी के अलावा करीब 50 ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं.
गोड्डा में राज्यस्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता, 400 महिला-पुरुष पहलवान दिखाएंगे दम - Jharkhand News
गोड्डा में 23वीं राज्यस्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप (Jharkhand State level wrestling championship) प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से शुरू होगी. इस प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों से कुल 400 महिला और पुरुष पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे. प्रतियोगिता को लेकर जिला प्रशासन के ओर से पूरी तैयारी की गई है.
प्रतियोगिता के लिए राज्य के सभी जिलों से प्रतिभागी गोड्डा पहुंच चुके हैं. इनके रहने और खेल मैदान तक पहुंचने को लेकर पूरे प्रबंध गोड्डा जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं. गौरतलब है कि झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष वर्तमान गोड्डा डीसी जीशान कमर है. ऐसे में प्रतियोगिता का आयोजन बेहतर हो इसके पूरे प्रबंध किए गए हैं. वहीं, गोड्डा जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि प्रतियोगिता से पूर्व मैच रेफरी राज्य स्तरीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया है. जिसमें पूरे राज्य भर से आये टेकनिकल्स को विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी.