गोड्डा: द्वितीय फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मैच जिले के गांधी मैदान में खेला जाएगा. फाइनल में बालक और बालिका वर्ग में झारखंड की टीम का मुकाबला हरियाणा की टीम से होगा. वहीं तीसरे स्थान के लिए बालक वर्ग में राजस्थान और पंजाब जबकि बालिका वर्ग में कर्नाटक और मणिपुर आमने-सामने होंगे. फाइनल मैच से पहले झारखंड की टीम ने हुंकार भरी है और फाइनल में प्रवेश के साथ ही कहा है कि 29वें सब जूनियर ट्रेडिशनल नेटबॉल में सेमीफाइनल में मिली हार का बदला वे हरियाणा से लेंगे.
झारखंड गर्ल्स टीम की कप्तान भवानी ने कहा कि इस बार हम हरियाणा को हराएंगे, वहीं झारखंड ब्यॉज टीम के कप्तान मुस्तफा ने भी हुंकार भरी है और कहा है कि इस बार हम ही जीतेंगे. दूसरी ओर, हरियाणा की टीम लगातार नेटबॉल की चैंपियन रही है और वह इस सिलसिले को जारी रखना चाहती है.
झारखंड टीम को मिली थी हार:गौरतलब है कि पारंपरिक नेटबॉल सब जूनियर में झारखंड की दोनों टीमों को हरियाणा से हार का सामना करना पड़ा और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है. एक ओर जहां एनएफआई के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए हरियाणा टीम के साथ हैं. वहीं, झारखंड टीम की हौसला अफजाई करते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी टीम बेहतर खेल रही है, हम इस बार इतिहास रचने जा रहे हैं.