झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने छात्रों और आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं से किया संवाद, बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर दिया जोर - Godda News

राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने छात्राओं और आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं से बात की है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याएं सुनी और उसे हल करने का आश्वासन दिया.

Jharkhand Governor CP Radhakrishnan
झारखंड राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन

By

Published : Jun 24, 2023, 12:56 PM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डा:सुंदरपहाड़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित फुटबॉल मैदान में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं और स्कूली बच्चों से सीधा संवाद किया. आजीविका मिशन की एक लाख महिलाएं इसमें जुड़ी थी. यहां महिलाओं ने अपने जीवन में आए बदलाव के बारे में बताया. स्कूली छात्राओं ने स्कूली शिक्षा की बेहतरी की कहानी बताई.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल की कार्यशैली पर सियासी बवाल, झामुमो के आरोप पर बचाव में उतरी बीजेपी

राज्यपाल ने लोगों से उनके क्षेत्र व जीवन की समस्या के शिक्षा व्यवस्था में कमियां के बारे में बच्चों से जानना चाहा. इसमें ज्यादातर लोगों ने सरकार की तारीफ की और सरकार के प्रयासों की सराहना की. राज्यपाल अंग्रेजी भाषा में संवाद कर रहे थे, जिसका हिंदी अनुवाद उपायुक्त जीशान कमर कर रहे थे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए थे. जगह-जगह जिला प्रशासन ने राज्यपाल के स्वागत में होर्डिंग लगाए थे. राज्यपाल ने शिक्षा के अलख जगाने में शिक्षक की महत्व पर प्रकाश डाला.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में एक बार फिर से झारखंड सरकार और राज्यपाल के बीच खटास बढ़ने लगी है. यह कड़वाहट पूर्व राज्यपाल रमेश बैश के समय में भी देखी गई थी. 11वें राज्यपाल के रूप सीपी राधाकृष्णन राज्य का लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान वे सरकार की कमियों का भी उजागर कर रहे हैं. यही बात झामुमो को नागवार गुजर रही है. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने बिना किसी का नाम लिए ये आरोप लगाया कि राज्यपाल को जिस काम भेजा गया है, वे उस काम में तन्मयता से जुटे हुए हैं. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया था. जिसमें कहा था कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर हैं. राज्य का भ्रमण करना उनका अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details