झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा की खिलाड़ियों का कमाल, 28वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में दिलाया झारखंड को तीसरा स्थान

हरियाणा में आयोजित 28वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता (Sub Junior National Netball Championship)में झारखंड की टीम को तीसरा स्थान (Jharkhand 3rd Rank in Netball Championship) मिला है. इस टीम की सभी खिलाड़ी झारखंड के गोड्डा जिले से हैं.

Sub Junior National Netball Championship
Sub Junior National Netball Championship

By

Published : Dec 18, 2022, 9:01 PM IST

गोड्डा: हरियाणा में आयोजित 28वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता (Sub Junior National Netball Championship) (बालिका वर्ग) में झारखंड की टीम को तीसरा स्थान मिला (Jharkhand 3rd Rank in Netball Championship). वही प्रतियोगिता की विजेता हरियाणा और उपविजेता कर्नाटक की टीम हुई.

यह भी पढ़ें:जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की राष्ट्रीय नेटबॉल टीम बनी उपविजेता, जिले के लोगों ने किया भव्य स्वागत

प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा में: भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता हरियाणा के भिवानी में आयोजित किया गया. जिसमें शुरुआती लगातार 6 मैच जीत कर झारखंड की टीम ने मणिपुर को 34-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. जहां झारखंड की टीम एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में कर्नाटक से हार गई. वहीं दूसरे सेमी फाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में हरियाणा ने कर्नाटक को हराकर कर पहला स्थान बनाया, तो कर्नाटक को दूसरे स्थान पर रह कर रनर ट्रॉफी से संतोष रहना पड़ा. वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में झारखंड की टीम ने महराष्ट्र को हराया.

सभी खिलाड़ियां गोड्डा की: झारखंड टीम की सभी नौ खिलाड़ी गोड्डा जिले से थीं. जिसे राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालीशा ने अपने संरक्षण में तैयार किया है. प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन ने किया. गोड्डा के खिलाड़ी नेटबॉल में लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने दम पर झारखंड का नाम रौशन कर रहे है. गोड्डा की सभी खिलाड़ी गरीब और आदिवासी समाज से आती हैं. जिनके पास जाने का किराया या खेल के शूज तक नहीं होते है. लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि लगातार बेहतर प्रदर्शन के बावजूद भी इन खिलाड़ियों को कोई सरकारी मदद नहीं मिलती. ये खिलाड़ी आम लोगों के सहयोग से खेलने जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details