गोड्डा: जिले के बसंतराय में जेडीयू ने चुनावी अभियान का शंखनाद किया. इस दौरान बिहार और झारखंड के कई बड़े नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर झारखंड की बीजेपी सरकार रही. उन्होंने सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों पर सवाल भी खड़े किए.
गोड्डा की सीटों पर जेडीयू की नजर
बिहार की सीमा से सटे गोड्डा जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर जेडीयू मजबूत दावेदारी पेश करने का मन बना चुकी है. क्यूंकि गोड्डा जिले की तीनों विधानसभा सीटें बिहार की सीमा से सटे हैं और बिहार की दोनों लोकसभा सीट बांका और भागलपुर पर जेडीयू ने जीत दर्ज की है. ऐसे में जेडीयू की नजर इन तीनों सीट पर है जो अनारक्षित भी है.
ये भी पढ़ें-गठबंधन को लेकर सुबोधकांत को नहीं दी गई है कोई जिम्मेदारी, JMM है बड़ी पार्टी: रामेश्वर उरांव
राज्य सरकार पर साधा निशाना
ऐसे में गोड्डा से उम्मीदवार अवधेश कुशवाहा को पेश करते हुए युवा जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव कुणाल अग्रवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद कोई भी तुलना कर सकता है कि सभी तरह के संसाधनों से परिपूर्ण होने के बावजूद झारखंड कहां है और बिहार कहां है. एक तरफ बिहार में बहार है और झारखंड में सिर्फ शराब है. जिसे पीकर आम आदमी पागल है और राज्य को अडाणी अंबानी को सौंपा जा रहा है.
बीजेपी सिर्फ धार्मिक भावनाएं भड़काती है
वहीं, जदयू प्रदेश महासचिव रश्मि भगत ने कहा कि बीजेपी सिर्फ धार्मिक भावनाओं को भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है. इनका विकास का दावा खोखला है, अगर आपको विकास देखना है तो बिहार आइए.