गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के खिरोधी में एक हृदयविदारक घटना उस समय घटी जब एक जेसीबी मशीन ने एक मजदूर को रौंद डाला. घटना से आक्रोशित लोगों ने बलबड्डा थाने का घेराव कर हंगामा किया.
जेसीबी से रौंद कर एक मजदूर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव - झारखंड न्यूज
गोड्डा के खिरोधी में जेसीबी मशीन ने एक मजदूर को रौंद डाला. वहीं, घटना के बाद चालक जेसीबी को लेकर फरार हो गया. जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए.
जेसीबी से रौंद कर एक मजदूर की हत्या
वहीं, आम लोगों का कहना है कि जेसीबी मशीन तालाब खुदाई में लगा हुआ था. उसी दौरान जेसीबी चालक ने मजदूर को मिट्टी समेत दबा दिया. जब तक लोगों की नजर पड़ी तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी.
मृतक मजदूर की पहचान बद्री मुसहर के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद चालक जेसीबी को लेकर फरार हो गया. जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में लोगों ने थाने में जमावड़ा लगाते हुए थाने का घेराव किया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Last Updated : Jun 20, 2019, 8:06 AM IST