गोड्डा: जिले के दौरे पर आए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा मुगालते में न रहे ये किसानों का आंदोलन है. NRC या CAA का नहीं, जिसे वो कुचल देगी. गोड्डा में ट्रेक्टर रैली के बाद जामताड़ा से कचिया हसुआ रैली निकलेगी.
कृषि कानून का विरोध
कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने जायज बताते हुए कहा भाजपा जो कर रही वो सही नहीं कर रही है. कांग्रेस ये कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही कहा कि इसकी शुरुआत झारखंड में हो चुकी है. गोड्डा से देवघर ट्रेक्टर रैली निकल रही है. इसके बाद जामताड़ा में कचिया हसुआ रैली निकाली जाएगी जो और भी व्यापक होने वाला है.