गोड्डा: लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन काफी संशय में दिख रहा है. यहां से उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी से होगा या जेवीएम से अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक ये सीट जेवीएम के खाते में जा रही है. इसे लेकर कांग्रेस के विधायक ने नाराजगी जाहिर की है.
गोड्डा सीट को लेकर जारी है इरफान की नाराजगी, कहा- सभी 14 सीट पर हराने की है साजिश - जेवीएम
गोड्डा से कांग्रेस की जगह जेवीएम को टिकट दिए जाने से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि गोड्डा से अल्पसंख्यक को महागठबंधन से टिकट नहीं देना एक साजिश है, इस साजिश के तहत महागठबंधन सभी 14 सीटों पर हार जाएगा.
गोड्डा लोकसभा सीट से काफी लंबे समय से अपने पिता फुरकान अंसारी को टिकट दिलाने के लिए मशक्कत कर रहे इरफान अंसारी ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में कहा कि महागठबंधन ने झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जिताने का बीड़ा उठा लिया है. उन्होंने हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी इस पर विचार करने के लिए आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने आशा जतायी है कि कांग्रेस के आलाकमान क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगा.
ईटीवी भारत के ऐप के लांच होन पर दी बधाई
देश भर में ईटीवी भारत के ऐप के लांच को लेकर जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने शुभकामनाएं दी है और ईटीवी भारत को न्यूज के क्षेत्र में जनता के लिए एक विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क बताया.
उन्होंने भरोसा जताया है कि भविष्य में भी ईटीवी भारत देश और समाज के लिए अपनी बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराता रहेगा और आधुनिक डिजिटल युग में क्रांति लाने का काम करेगा.