झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जल सहिया ने किया प्रदर्शन, कहा- एक तो 1 हजार का मानदेय, वो भी 11 महीने से नहीं मिला - गोड्डा में जल सहिया का प्रदर्शन

गोड्डा में जल सहिया बहनों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि 11 महीने से उनका मानदेय रुका हुआ है. भला ऐसे में कैसे दुर्गा पूजा का त्योहार मनाएंगे.

Jal Sahiya demonstration in godda, news of Jal Sahiya jharkhand, गोड्डा में जल सहिया का प्रदर्शन, झारखंड जल सहिया की खबरें
जल सहिया का प्रदर्शन

By

Published : Oct 17, 2020, 8:15 PM IST

गोड्डा: जिले में जल सहिया ने विभागीय लापरवाही और मनमानी रवैए के विरोध में प्रदर्शन किया. एक तो महज 1000 रुपए मानदेय और वो भी 11 महीने से नहीं दिया जाए तो गुस्सा भड़कना लाजमी है.

कर रहे मनमानी

जल सहिया बहनों का कहना है कि उन्हें 11 महीने से मानदेय नहीं मिला है. त्योहार सामने हैं और विभाग के अधिकारी बहाना लगाकर उनका मानदेय लटका देते हैं. प्रखंड स्तरीय अधिकारी कहते हैं कि जिला स्तर पर ये मनमानी की जाती है.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा के बाद बिहार जाएंगे सरयू राय, कहा- ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे नीतीश कुमार को नुकसान हो

लगाए कई आरोप
जल सहिया का आरोप है कि उनसे काम नहीं लिया जाता और पैसे को कमाई के उद्देश्य से विभाग कई ऐसे काम जो जल सहिया कर सकते हैं वो ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाता है. जबकि वे उन कार्यों को करने में सक्षम हैं. ऐसे में मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details