गोड्डा, बोकारो, दुमका, चाईबासा: झारखंड में आईटी की रेड चल रही है. शुक्रवार सुबह कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है (IT raids MLA Pradeep Yadav house). ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास पर मारा गया है. विधायक प्रदीप यादव गोड्डा स्थित अपने आवास पर नहीं है. वो रांची में प्रवास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, IAS से लेकर कई नेता-अधिकारी रडार पर
यहां छापा मारने के लिए आईटी की टीम उनके घर शुक्रवार सुबह पहुंची. आईटी की टीम सामने के दरवाजे से नहीं बल्कि पीछे की गली से पहुंची. आईटी की टीम उनके घर में दस्तावेज खंगाल रही है. छापा को लेकर अभी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है. प्रदीप यादव 5 बार से पोड़ैयाहाट के विधायक हैं. इसके अलावा वो गोड्डा के सांसद भी रह चुके हैं. वर्तमान में प्रदीप यादव कांग्रेस विधायक दल के उपनेता हैं.
वहीं बोकारो में आईटी की रेड हुई है. बेरमो कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के आवास पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. शुक्रवार सुबह सुबह इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंच कर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. बेरमो स्थित आवास में छापेमारी की जा रही है. यहां बता दें कि विधायक कुमार जय मंगल स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के पुत्र हैं. बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह सीएण हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते हैं. कोलकाता में पैसे के साथ पकड़े जाने के बाद कांग्रेस के तीन विधायक जिन पर जेल जाना पड़ा था. उन तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने ही मामला दर्ज कराया था. इस मामले में बेरमो से कांग्रेस विधायक जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा है कि जो लोग भाजपा की नहीं सुनते हैं उनको टारगेट किया जाता है. उन्होंने कहा कि उनके रांची बेरमो और पटना आवास पर छापेमारी चल रही है.
बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह के आवास से 50 मीटर की दूरी पर रहने वाले चर्चित कोल कारोबारी अजय सिंह के यहां इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे हैं. लेकिन कारोबारी के घर में नहीं रहने के कारण छापेमारी अभी तक नहीं शुरू की जा सकी है. छापेमारी करने आए अधिकारी ने बताया कि अभी तक छापेमारी शुरू नहीं की जा सकी है. सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर तैनात हैं. घर में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है.कोल कारोबारी अजय सिंह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. जिस कारण इनकम टैक्स के अधिकारी दोनों ही जगह एक साथ छापेमारी कर रहे हैं.
वहीं, दुमका में नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद लाल के घर आयकर विभाग में छापेमारी की है. विनोद लाल को पेयजल स्वच्छता विभाग के बड़े संवेदक के रूप में जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक आईटी के अधिकारी देवघर कार्यालय से पहुंचे जहां कागजातों की जांच की गई. नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद लाल का घर जहां आईटी ने छापेमारी की है. वह आवास दुमका एसपी के सरकारी आवास के ठीक सामने है. अधिकारियों की गाड़ी घर के सामने खड़ी है और मुख्य गेट बंद है. जहां किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आ पा रही है.
चाईबासा में शाह ब्रदर ग्रुप के आवास व कार्यालय में शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे आयकर अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई शुरू की है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता और रांची से 6 वाहनों से आये अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आदित्यपुर, हाता, कोलकाता और चाईबासा के आवास और कार्यालयों में आयकर से संबंधित अपनी जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि आदित्यपुर, हाता, चाईबासा शाह ब्रदर मुख्य रूप से लौह अयस्क के कारोबार से जुड़ा हुआ कंपनी है. जिसका ऑफिस चाईबासा में है. कंपनी का पश्चिम सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड में आवंटित करमपदा लौह अयस्क खदान है, इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में स्पांज प्लांट भी संचालित है. कंपनी के नाम से एक खदान झारखंड के नोवामुंडी प्रखंड के करमपदा शाह ब्रदर लौह अयस्क खदान नाम से आवंटित थी. जिसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है, कोर्ट के आदेश के बाद लगभग 6 महीने पहले तक खनन किये गए लौह अयस्क का उठाव चल रहा था. आयकर विभाग की टीम 6 गाड़ियों में सुबह-सुबह चाईबासा पहुंची है. 17 से अधिक आयकर अधिकारी जांच के लिए कंपनी के कार्यालय और आवास में पहुंचे हैं. मामले में आयकर अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. यह रेड है या सर्वे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.